[ad_1]
पलवल में लुटेरों ने मंदिर के पुजारी को भी नहीं बक्सा। लुटेरे पुजारी को गंभीर रुप से घायल कर नकदी को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने गांव के ही एक भक्त की शिकायत पर अज्ञात हमलावर लूटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पुजारी को उपचार के लिए अस्पता
.
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, फुलवाडी गांव निवासी राजेश ने दी लिखित शिकायत में कहा है कि उनके गांव में कुटी वाला मंदिर बना हुआ है, विशंभर दास है। रात्रि में करीब साढ़े 11 बजे मंदिर पर कुछ संदिग्ध लोग आए और उन्होंने मंदिर पर मौजूद बाबा (पुजारी) के साथ लाठी, डंडों से मारपीट भाग गए। पीड़ित अपने साथी मनबीर के साथ जब मंदिर पहुंचा तो पुजारी को गंभीर चोटें लगी हुई थी और शरीर से खून बह रहा था।
इसी दौरान मंदिर पर अन्य लोग भी पहुंच गए। जिसकी सूचना तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल अवस्था में पुजारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिकायत में कहा है कि गांव में एक यज्ञ हुआ था, जिसमें पुजारी को रामकथा के पैसे मिले थे। लड़ाई-झगडा करने आए आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे और पैसे लूटकर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link