[ad_1]
चरखी दादरी जिले के गांव कलियाणा में एक सांड बेकाबू हो गया। बेकाबू सांड ने चार लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिनमें से एक घायल को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर रिंपी फोगाट की अगुवाई में गौ रक्षक टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से सांड को रेस्क्यू कर नंदीशाला पहुंचाया। गौ रक्षक टीम के सदस्य रिंपी फोगाट ने मंगलवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव कलियाणा में एक सांड पागल हो गया है। जिसने कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया है। सूचना के बाद वे गांव पहुंचे और टीम सदस्य लोढ़ी, नवीन योगी, विक्रम स्वामी, अमीत लाम्बा व ग्रमीणों की सहायता से गांव के जोहड़ के समीप से सांड को रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के छाती में सिंग मारकर उसे घायल कर दिया और उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। चार लोगों को किया घायल कलियाणा निवासी दीपक ने बताया कि उनके गांव में यह सांड पहले नहीं देखा गया था। कोई बाहर से इसे छोड़कर गया है। जिसने चार लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया है। उन्होने बताया कि उनके गांव के जयवीर उर्फ हवलदार को अधिक चोट लगने के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। उसने बताया कि सांड के बेकाबू होने के बाद गौ रक्षक दल सदस्य रिंपी फोगाट को उन्होंने सूचना दी थी जिसके बाद टीम ने गांव पहुंचकर रेस्क्यू किया और सांड को अपने साथ ले गई जिसके बाद भय के साए में रह रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
[ad_2]
Source link