[ad_1]
निजी बिजली कंपनी के ऑफिस पर ताला लगाने की चेतावनी
राजस्थान का पावर हब कहलाने वाला कोटा इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहा है। कोटा में आए दिन बिजली कटौती हो रही है और भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने निजी बिजली कंपनी केईडीएल के अधिकारियों से मिल
.
राखी गौतम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गुमानपुरा स्थित केईडीएल के कार्यालय पहुंची और प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों से बिजली कटौती के मुददे को लेकर चर्चा की। राखी गौतम ने कहा कि कोटा में आए दिन अघोषित बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में लोग काफी परेशान है। ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में ऐसे हालात हैं। यह बड़े दुख की बात है। अधिकारियों को बिजली समस्याओं के समाधान के लिए कहा गया है और 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद तक हालात नहीं सुधरे तो केईडीएल के दफ्तरों पर ताला लगा दिया जाएगा।
वहीं केईडीएल के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों भीषण गर्मी के कारण लोड बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आए दिन कहीं ना कहीं फॉल्ट आता है। ट्रांसफार्मर जल जाते है। ऐसे में बिजली संबंधी परेशानी आ रही है। लेकिन फिर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के प्रयास किया जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link