[ad_1]
बरेली-सितारगंज हाईवे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली-सितारगंज हाईवे के निर्माण में पीलीभीत सदर और अमरिया तहसील क्षेत्र में 78 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। अब तक दोनों तहसीलों के 1061 किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजा दे दिया गया है। इसमें सदर तहसील में 80 और अमरिया तहसील में 45 फीसदी किसानों का भुगतान किया गया है।
बरेली सितारगंज नेशनल हाईवे के लिए सदर तहसील और अमरिया तहसील में किसानों की जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया बीते करीब एक साल से चल रही है। हाईवे के लिए सदर तहसील में 23 हेक्टेयर और अमरिया तहसील में 55 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके लिए किसानों को जमीन के बदले मुआवजा मिलना है।
सदर तहसील के 849 किसानों को 44 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाना है। इसके सापेक्ष अब तक 500 किसानों को 28 करोड़ का मुआवजा दिया गया है। इसी तरह से पैकेज दो में अमरिया तहसील क्षेत्र में 55 हेक्टेयर जमीन चाहिए। यहां के 1856 किसानों से जमीन लेनी है। इनका 196 करोड़ रुपये का मुआवजा बन रहा है। इसके सापेक्ष 561 किसानों को अब तक 87 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। शेष किसानों को मुआवजा देने और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
[ad_2]
Source link