[ad_1]
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की जंग के बीच गाजा पट्टी में लगातार लोगों की जान जा रही है, जिसके बाद भी इजरायल पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वह टस से मस होने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा के अंतिम शहर रफाह में इजरायली स्ट्राइक में फिर से बेगुनाहों की जान जाने के बाद इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की है.
एंटोनियो गुटेरेस के हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले टि्वटर) पर किए पोस्ट में लिखा गया, “मैं इजरायल के उन कदमों की कड़ी निंदा करता हैं, जिनकी वजह से बेगुनाह और मासूम नागरिक मारे गए जो कि इस घातक संघर्ष के बीच जीवन बचाने के लिए पनाह मांग रहे थे. गाजा में कोई सुरक्षित स्थान नहीं है. यह आतंक हर हाल में रुकना चाहिए.”
इस बीच, राजनयिकों की तरफ से बताया गया कि रफाह में विस्थापितों के शिविर पर घातक इजरायली हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने आपातकालीन बैठक बुलाई है. वैसे, यूएन महासचिव की ताजा टिप्पणी तब आई, जब गाजा के सबसे दक्षिणी शहर रफाह में जबरदस्त बमबारी हुई. फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इजरायल के हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए.
दरअसल, रफाह में हजारों फिलिस्तीनी शरणार्थी टेंट में यूएन राहत और कार्य एजेंसी के गोदामों के पास रह रहे हैं, जहां इजरायली सेना ने रविवार को लगभग आठ रॉकेट दागे थे. स्थानीय सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि विस्थापित परिवारों की घनी आबादी वाले इलाके पर यह अभूतपूर्व इजरायली हवाई हमला था, जिसमें प्लास्टिक और टिन से बने तंबू और साथ ही नागरिक वाहन भी नष्ट हो गए.
यह भी पढ़ेंः गाजा पट्टी जाएगी पाकिस्तानी फौज? सऊदी अरब के साथ मिलकर बना रही बड़ा प्लान
[ad_2]
Source link