[ad_1]
मेलबर्न: पापुआ न्यू गिनी में बड़ा विनाश हुआ है. पापुआ न्यू गिनी में प्रकृति ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया, अचानक पूरा गांव पाताल लोक में समा गया. इस खौफनाक मंजर को देख पूरी दुनिया हैरान है. जी हां, पापुआ न्यू गिनी सरकार ने कहा है कि हुए लैंडस्लाइड में 2000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए. पापुआ न्यू गिनी सरकार ने संयुक्त राष्ट्र को यह जानकारी दी है. यह घटना शुक्रवार की है. एक रिमोट गांव में यह तबाही आई थी. अब सरकार ने राहत कार्यों के लिए औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है.
पापुआ न्यू गिनी ने संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक को रविवार को एक पत्र लिखा. इस खत में पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रीय आपदा केंद्र के कार्यवाहक निदेशक ने कहा कि लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन में 2000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए और बड़ा विनाश हुआ है. लैंडस्लाइड के बाद से हताहत हुए लोगों की संख्या का अनुमान व्यापक रूप से अलग-अलग है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अधिकारियों ने पीड़ितों की संख्या कैसे गिनी.
ऑस्ट्रेलिया ने पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन स्थल पर मदद के लिए विमान और अन्य उपकरण भेजने की सोमवार को तैयारी की. पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ी इलाकों में रात भर हुई बारिश के बाद यह आशंका पैदा हो गई है कि जिस कई टन मलबे में सैकड़ों ग्रामीण दबे हैं, वह खतरनाक रूप से अस्थिर हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने कहा कि उनके अधिकारी शुक्रवार से पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्षों के साथ बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जमीन अभी भी खिसक रही है और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है.
दरअसल, पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत में शुक्रवार को भूस्खलन हुआ था. जमीन अचानक फट गई और पूरा का पूरा गांव ही अंदर समा गया. यह हादसा तब हुआ, जब माउंट मुंगालो का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. इसमें कई घर दब गए, जिसके अंदर लोग सो रहे थे. इस भूस्खलन में मारे गए छह लोगों के शव बरामद हुए हैं. आपदा कार्यालय के मुताबिक, लैंडस्लाइड की वजह से जमीन पूरी तरह धंस गईं, जहां फसलें उगाई जाती थीं.पोरगेरा माइन का मुख्य राजमार्ग पूरी तरह से ब्लॉक है.
Tags: Papua New Guinea, World news
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 14:30 IST
[ad_2]
Source link