[ad_1]
अगर आपसे पूछा जाए कि पढ़ाई करने की क्या वजह है? लोग क्यों प्रोफेशनल या फिर अच्छी खासी डिग्री हासिल करते हैं? यकीनन, ज्यादातर लोगों को जवाब बेहतर नौकरी और करियर ग्रोथ हासिल करना होगा. लेकिन ऐसा सबके लिए बिल्कुल नहीं होता है. आज हम आपको एक ऐसी फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने लाखों की नौकरी छोड़ दी, ताकि वे दुनिया घूम सकें. दरअसल, छुट्टियों पर जाने के लिए अनुमति मांगने से तंग आ चुके इस दम्पति ने अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़ने का फैसला किया और दुनिया घूमने निकल पड़े. इन लोगों ने पूरे परिवार के लिए विश्व भर में पांच महीने की समुद्री यात्रा पर लगभग 56 लाख रुपए खर्च कर दिए.
बता दें कि 38 वर्षीय टिफनी बेकर और उनके 40 वर्षीय पति मार्क फाइनेंस फील्ड से जुड़ी नौकरी करते थे. लेकिन इन लोगों ने अप्रैल 2019 में अपनी नौकरी को छोड़ लाइफ को अपने तरीके से जीने का फैसला किया. इन लोगों ने अपनी तीनों बेटियों को (9 वर्षीय गिउलेटा, 7 वर्षीय पेनेलोप और 6 वर्षीय डेलिया) स्कूल से निकाल लिया और अपनी जिंदगी के सबसे बड़े साहसिक सफर पर निकल पड़े. उनकी 5 महीने की ये यात्रा 21 देशों और 50 बंदरगाहों से होते हुए पूरी हुई, जिनमें आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, स्पेन और सिंगापुर भी शामिल थे. स्कूल से निकालने के बाद कपल ने अपने बच्चों को घर से ही पढ़ाने का फैसला किया. इतना ही नहीं, इन लोगों ने घर बैठे-बैठे काम करने का भी निर्णय लिया है.
कपल 5 महीने की यात्रा पूरी करने के बाद अब अपने अगले सफर की तैयारी में जुट चुका है. इस दिसंबर में, टिफनी और मार्क की योजना अमेरिका के इंडियाना के टेरे हाउते स्थित अपने घर से चेक गणराज्य के प्राग तक जाने की है, जहां वे क्रिसमस मार्केट देखेंगे. इसके बाद उनकी यात्रा आगे बढ़ेगी और फिर वे फ्रांस के मार्सिले जाएंगे, जहां से क्रूज रवाना होगा. टिफनी और मार्क ने क्रूज पर दो बेडरूम के लिए लगभग 56 लाख रुपए खर्च किए हैं. उनका कहना है कि इतनी लागत में जहाज पर रहने के अलावा भोजन और पेय पदार्थ भी मिलेंगे. रियल एस्टेट निवेशक मार्क ने कहा कि हम अपने विदेश भ्रमण की योजना को पूरा करने के लिए 12 महीने लगातार मेहनत करते हैं.
मार्क ने कहा कि हम हमेशा से ही दुनिया घूमना चाहते थे. हमने सोचा था कि इस टूर में अपने बच्चों को भी शामिल करेंगे. लेकिन ये सबकुछ मेरी पत्नी टिफनी का किया धरा है. पहली बार उसने ही दुनिया घूमने की बात की थी, जब हम न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना में अपनी छुट्टियों से वापस आ रहे थे. तब उसने कहा था कि क्यों न हम अभी क्रूज पर दुनिया घूमने जाएं? इसके बाद हमने इस मामले पर विचार किया और ये कारगर साबित हुआ. लेकिन इसे पूरा करना बहुत मुश्किल था. नौकरी में रहते हुए इतनी लंबी छुट्टियां नहीं मिल पातीं. ऐसे में जनवरी 2019 में टिफनी और मार्क दोनों ने अपनी लाखों रुपए महीने की कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी और बच्चों संग दुनिया घूमने निकल पड़े.
टिफनी ने कहा कि हमारी वर्क लाइफ संतुलित नहीं थी. कहीं भी घूमने जाने के लिए छुट्टियां लेने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी. बच्चों को भी स्कूल से छुट्टी नहीं मिल पाती थी. ऐसे में हमने नौकरी छोड़ी और बच्चों को स्कूल से निकाला, ताकि अपने सपने को पूरा कर सकें. हम बच्चों को खुद घर पर पढ़ाते हैं. लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद पैसों की कमी हो जाती, ऐसे में इस कपल ने घर बेचने का काम शुरू किया. पिछले 5 सालों में इन लोगों ने 50 घर बेच दिए. घर खरीदने वाले लोगों ने हमें अपने घरों को किराए पर देने की सुविधा भी दी, जिससे हमें अच्छी खासी कमाई होने लगी. इससे हम प्रति माह लगभग 16 लाख रुपए कमा लेते हैं.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 15:15 IST
[ad_2]
Source link