[ad_1]
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी रियलमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो N65 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, IP54 वाटर प्रूफ रेटिंग और रैनवाटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें रैनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे हाथ गीले होने पर भी स्क्रीन टच बिना रुके काम करता है।
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत ₹11,499 और 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत ₹12,499 रखी गई है। फोन के दोनों वैरिएंट 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। मोबाइल डीप ग्रीन और एंबर गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ 31 मई से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा। बैंक ऑफर में दोनों फोन पर 1000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा।
रियलमी नारजो N65 5G : स्पेसिफिकेशन्स
- स्क्रीन : नारजो N65 5G में 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन 625 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
- कैमरा : रियलमी नारजो N65 5G के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें LED फ्लैश से के साथ 50MP प्राइमरी लेंस दिया जाएगा, जो AI टेक्नीक से लैस होगा।
- प्रोसेसर : रियलमी नारजो N65 5G फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 6NM फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो 2.4 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग टेक्नीक दी जाएगी।
- सेफ्टी : रियलमी नारजो N65 5G फोन IP54 सर्टिफाइड होगा जो इसे पानी पर धूल से सुरक्षित रखेगा। वहीं मोबाइल में रेनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिससे गीले हाथ से भी फोन चला सकेंगे।
[ad_2]
Source link