[ad_1]
हरियाणा के झज्जर के गांव सासरौली के पास ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। दोनों मृतकों के परिजन भी
.
जानकारी अनुसार मृतकों की पहचान 23 वर्षीय रवि पुत्र सुरेंद्र निवासी भिवानी और दूसरे की पहचान 38 वर्षीय राजेश पुत्र रामकिशन निवासी करनाल के रूप में हुई है l रवि अविवाहित था और झाड़ली प्लांट में मेहनत मजदूरी का काम करता था l राजेश विवाहित था और जिसका एक बेटा और एक बेटी है। वह दवाइयां की मार्केटिंग का काम करता था l
शवों को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन।
राजेश मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवाइयां की मार्केटिंग के लिए झाड़ली की तरफ जा रहा था और जब वह मातनहेल गांव के पास पहुंचा तो रवि ने राजेश से झाड़ली जाने के लिए लिफ्ट मांगी। फिर दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर झाड़ली की तरफ जा रहे थे। वह सासरौली के पास पहुंचे तो सड़क हादसे का शिकार हो गए।
साल्हावास थाने से आई जांच अधिकारी एसआई ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सासरौली गांव के पास ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को सड़क हादसे की सूचना दी गई। मृतकों के परिजन आने के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे।
अस्पताल पहुंचे परिजन।
पुलिस ने मृतक के भाई बंटी के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को नागरिक अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा l
[ad_2]
Source link