[ad_1]
मुंबई. साल 1980 में रिलीज हुआ सीरियल ‘रिश्ते-नाते’ (Rishte-Naate) ‘दीपिका चिखलिया’ (Deepika Chikhalia) के लिए अपने शानदार करियर का पहला स्टेप रहा. दीपिका चिखलिया ने इस सीरियल के जरिए 1983 में आई फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ में जगह बनाई. इसके बाद कई फिल्मों में अहम किरदारों को निभाकर खुद को 1 बढ़िया एक्ट्रेस साबित किया. करियर के महज 5 साल में दीपिका चिखलिया ने ‘मुझे वचन दो’, ‘खून क्या करेगा’, ‘पत्थर’ और ‘चीख’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी. साल 1984 में दीपिका चिखलिया को 1 फिल्म की जानकारी मिली. इस फिल्म की कास्टिंग चल रही थी. दीपिका को पता चला वो भी ऑडिशन देने पहुंची. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ‘राज कपूर’ (Raaj Kapoor) ने दीपिका चिखलिया को रोल देने से मना कर दिया.
[ad_2]
Source link