[ad_1]
जिले सड़क पर घूम रहे गोवंश से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इस मामले को लेकर कई बार साधु संत आंदोलन कर चुके हैं। बावजूद इसके निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
.
भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि गोचर भूमि से कब्जा हटाए जाने के संबंध में 16 मई को पहला पत्र कलेक्टर के नाम सौंपा था। एक सप्ताह तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर 24 मई को दूसरा स्मरण पत्र कलेक्टर को दिया है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि टीकमगढ तहसील के ग्राम पंचायत मऊघाट, नयाखेरा, मानिकपुरा, हीरानगर, बौरी, महाराजपुरा, मामौन, माडूमर और बड़ागांव तहसील की ग्राम पंचायत दरगुवां, परा, मौखरा, भैंसवारी, अन्तौरा, अमरपुर, डूड़ाटौरा में गौचर और अन्य शासकीय भूमि पर दबंगों, भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण गौवंश सड़क पर भूखा-प्यासा तड़पने को मजबूर है।
इस संबंध में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन, आंदोलन किये हैं, लेकिन आज दिनांक तक भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सकी। आगामी एक माह बाद बारिश के समय यह संकट और भी बड़ा रूप लेगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में जान-माल और पशुधन की हानि होगी। भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से पंचायतों में समस्त शासकीय और गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
4 जून के बाद सड़क पर उतरेंगे
भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना बताया कि कलेक्टर को गोचर और शासकीय भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाए जाने के संबंध में दो बार पत्र लिखा गया है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आ जाने के बाद इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर कर भूख हड़ताल करेंगे।
[ad_2]
Source link