[ad_1]
साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में साइबर ठगों ने एक अधिवक्ता के खाते से दो लाख रुपये पार कर दिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई। अधिवक्ता ने साइबर सेल व नजीराबाद थाने में तहरीर दी है। नजीराबाद के रामकृष्णनगर निवासी अधिवक्ता हितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक के जवाहरनगर शाखा में है।
शुक्रवार को उनके मोबाइल पर खाते से दो लाख रुपये निकल जाने का मैसेज आया। बैंक से जानकारी की तो रुपये निकलने की बात सही निकली। हितेश ने मामले की शिकायत साइबर सेल व नजीराबाद थाने में की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में साफ हो सकेगा कि ठगों ने किस तरह से अधिवक्ता के खाते से रुपये पार किए हैं।
[ad_2]
Source link