[ad_1]
खुले में फेंका गया मेडिकल वेस्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू परिसर में अस्पताल के आसपास जहां-तहां मेडिकल बायोवेस्ट फेंका जा रहा है। जबकि मेडिकल वेस्ट को खुले में न फेंकने का दिशा निर्देश समय-समय पर जारी होता रहता है। शनिवार को अमर उजाला की पड़ताल में ऐसा ही दृश्य आईएमएस बीएचयू के गेट से थोड़ी ही दूर पर देखने को मिला। यहां सर्जिकल मास्क, यूरिन भरे डिब्बे के साथ ही मेडिकल वेस्ट खुले में मिले।
बीएचयू अस्पताल में हर दिन वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के जिले सहित अन्य जगहों से भी पांच हजार से अधिक मरीज ओपीडी, इमरजेंसी में रोजाना आते हैं। इसके अलावा आईएमएस बीएचयू में निदेशक कार्यालय के पीछे खून, यूरिन से जुड़ी जांच और टीबी की जांच के लिए भी लैब में सैंपल आते हैं।
शनिवार को आईएमएस बीएचयू गेट के करीब जहां कूड़ा फेंकने के लिए जगह बनाया गया है, वहां मेडिकल वेस्ट फेंका पाया गया। वाराणसी के आसपास के जिलों से आने वाले टीबी के मरीजों के सैंपल का बॉक्स भी पड़ा दिखा। यहीं पास में सुरक्षा पिकेट भी बना है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का सही जगह निस्तारण होना जरूरी है। आईएमएस गेट के पास जिस जगह पर मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है, यहां पास में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निगरानी करते रहने को कहा जाएगा। साथ ही इस तरह की लापरवाही पर अस्पताल प्रशासन से बातचीत की जाएगी।
-प्रो. शिवप्रकाश सिंह, चीफ प्रॉक्टर बीएचयू
[ad_2]
Source link