[ad_1]
नई दिल्ली4 मिनट पहलेलेखक: सुनील मौर्य
- कॉपी लिंक
दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर सेंटर में शनिवार (25 मई) देर रात आग लग गई। हादसे में 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई। 5 का रेस्क्यू किया गया है। इन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
फायर ऑफिसर ने बताया कि उन्हें रात 11:30 बजे आग की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल की कुल 16 गाड़ियां पहुंचीं और डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के समय बेबी केयर सेंटर में कुल 12 नवजात बच्चे थे। इनमें से एक बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी।
आग लगने की वजह से अस्पताल के अंदर काफी धुआं भर गया था, जिससे अन्य 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दम घुटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। बेबी केयर सेंटर में लगी आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भी फैल गई थी। इस बिल्डिंग से 11-12 लोगों को बचाया गया है।
बेबी सेंटर में लगी आग की तस्वीरें…
बेबी केयर सेंटर में लगी आग पास की एक बिल्डिंग के दो फ्लोर में भी फैल गई थी।
फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियों ने बेबी केयर सेंटर में लगी आग बुझाई।
सेंटर से 11 नवजातों का रेस्क्यू किया गया। आग लगने के कारण पता नहीं चला है।
आग की चपेट में आने से सड़क पर खड़े कई वाहन भी पूरी तरह से जल गए।
फायर ब्रिगेड टीम ने अस्पताल के अंदर रखे ऑक्सीजन सिलेंडरों को बाहर निकाला।
बेबी केयर सेंटर से सटे बिल्डिंग आग की चपेट में आई थीं।
ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान आग लगने की संभावना
फायर डिपार्टमेंट और पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। हालांकि, अब तक की जांच में पता चला है कि बेबी केयर सेंटर के पास किसी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी। हालांकि, अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
हादसे के कुछ घंटों बाद कृष्णा नगर में आग लगी, 3 की मौत
बेबी केयर सेंटर में आग बुझी ही थी कि दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक और घटना हो गई। यहां एक 4 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि करीब 2 बजे आग की सूचना मिली थी।
कुल 5 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में आग लगी थी, जो पहली मंजिल तक फैल गई। फर्स्ट फ्लोर पर एक महिला का जला हुआ शव मिला था। 12 लोगों का रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 2 लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इनमें एक 18 साल का युवक और एक 34 साल की महिला है।
इस साल दिल्ली में आग की अन्य दो बड़ी घटनाएं…
दिल्ली की पेंट फैक्ट्री में लगी आग में 11 लोगों की मौत हुई थी
इसी साल 15 फरवरी को दिल्ली के अलीपुर में दयाल मार्केट में मौजूद एक पेंट फैक्ट्री में आग लग थी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग झुलस गए थे। फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था।
आग के कारण आस-पास मौजूद घरों का भी नुकसान हुआ था। पुलिस ने बताया था कि फैक्ट्री में पेंट बनाने के लिए रखे केमिकल में ब्लास्ट के कारण आग लगी थी। पूरी खबर पढ़ें…
पेंट फैक्ट्री में आग लगने के बाद धमाका हुआ था।
18 और 26 जनवरी को आग की घटना में हुई थी लोगों की मौत
26 जनवरी को दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई थी। इस घटना में 9 महीने की बच्ची सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे।
वहीं, दिल्ली के पीथमपुरा इलाके में 18 जनवरी को चार मंजिला इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 4 महिलाएं थीं। 8 फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया था। इमारत की पहली मंजिल में लगी थी। इससे ऊपर की तीन मंजिलों तक धुआं फैल गया था। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link