[ad_1]
शहर के मुख्य बाजार आजाद चौक में कर्फ्यू से हालात
भीलवाड़ा में आसमान से आग बरस रही है । दिन का तापमान 46 डिग्री तो रात का पारा 36 डिग्री पार हो चुका है । आगामी सप्ताह तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं है ।
.
भीलवाड़ा में भीषण गर्मी जारी है। पिछले 5 दिन से तापमान 46 डिग्री के करीब बना हुआ है। फिलहाल अभी 2 से 3 दिन लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। क्योंकि भीलवाड़ा में हीटवेव चलेगी। इस दौरान दोपहर का तापमान बढ़ने का अनुमान है ।
नौतपा के दूसरे दिन आज सुबह 8 बजे से 37 डिग्री को पार कर चुका है । दिन चढ़ने तक पारा 44 डिग्री जाएगा । शनिवार को दोपहर का तापमान 44.8 डिग्री और रात में 29 .8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । तापमान में गिरावट के बावजूद गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत नहीं है । हीट वेव का असर बना हुआ है । भीषण गर्मी के के चलते बाजार और गली मोहल्लों में दोपहर बाद कर्फ्यू जैसे हालात है ।
मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा में अगले सप्ताह में हीटवेव चलेगी और पारा चढ़ेगा । जून की शुरुआत में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दोपहर का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। हालांकि गर्मी का असर भी ज्यादा रहेगा।
भीलवाड़ा में 5 दिन का अधिकतम तापमान
दिन तापमान 25 मई 45 24 मई 45 .5 23 मई 46 22 मई 46 21 मई 45
[ad_2]
Source link