[ad_1]
दस दिनों में सिर्फ एक एकाउंट में जमा हुए 4.67 करोड़ रुपए।
नेवी अफसर से 96.2 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को साइबर थाना पुलिस रांची ने गिरफ्तार किया है। इसमें महाराष्ट्र स्थित ठाणे के भायंदर का रहने वाला पाल प्रदीप मनीराम, कोलकाता साल्टलेक का रहने वाला अजय कुमार और एक महिला अभियुक्त है। इनके पास
.
इनकी गिरफ्तारी इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर गृह मंत्रालय, क्राइम ब्रांच कोलकाता पुलिस और क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से की गई है। पुलिस ने पाल प्रदीप मनीराम को महाराष्ट्र से, अजय कुमार कोलकाता से और महिला को रांची से पकड़ा। साइबर थाना पुलिस ने व्हाट्सऐप चैट व लिंक की छानबीन शुरू की तो पता चला कि कांड में प्रयुक्त फर्जी इंवेस्टमेंट वेबसाइट एचटीटीपीएस:/पोएम्सवीआइपी डाॅट वीआईपी का आईपी एड्रेस अलीबाबा क्लाउड चीन का है।
इसी तरह वित्तीय हस्तांतरण की जांच में कांड में प्रयुक्त काॅरपोरेट बैंक खाते के ट्रांजेक्शन के आईपी का सर्वर जापान, हांगकांग और चीन में पाया गया। मामले में साइबर थाना में नेवी अफसर संजीव कुमार ने तीन मई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि व्हाट्सऐप के माध्यम से साइबर अपराधियों ने उनसे संपर्क किया और राशि निवेश करने का प्रलोभन दिया। इसके बाद उन्हें व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा गया, जिसके माध्यम से निवेश करने और राशि काे दस गुना करने का प्रलोभन दिया गया। साइबर अपराधियों ने व्हाट्सऐप पर भेजे गए लिंक के माध्यम से निवेश करवाने के लिए विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने को बोला। साइबर अपराधियों के झांसे में आकर उन्होंने 96.2 लाख रुपए हस्तांतरण किए।
दस दिनों में सिर्फ एक एकाउंट में जमा हुए 4.67 करोड़ रुपए छानबीन में पुलिस ने पाया कि कांड में संलिप्त आईसीआईसीआई बैंक खाता 627905017439 में दस दिनों में चार करोड़ 67 लाख तीन हजार 88 रुपए जमा हुए हैं। नेशनल साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार उन खाते के विरुद्ध असम, केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान व आंध्र प्रदेश में कुल 13 शिकायतें दर्ज हैं। इसी तरह कांड में शामिल पंजाब नेशनल बैंक खाता 0489202100000356 में दो दिनों में पांच करोड़ 11 लाख 72 हजार 388 रुपए जमा हुए हैं। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से जानकारी के अनुसार 59 शिकायतें दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link