[ad_1]
अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी के गांव एक केएनडी की रोही में आज शनिवार शाम एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। रावला मंडी के गांव एक केएनडी की रोही में एक नरकंकाल मिला है और यह नरकंकाल 17 दिन पहले पंजाब से रावला अपने बेटी दामाद के पास आने के लिए निकले एक ब
.
नरकंकाल के पास बुजुर्ग के आधार कार्ड, जूते, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान भी मिला है। नर कंकाल मिलने की सूचना पर रावला पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को कब्जे में लेकर रावला के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने नर कंकाल की शिनाख्त के लिए अबोहर में रह रहे बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद रविवार को आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे हुई पहचान
लापता हुए बुजुर्ग के रावला में रह रहे दामाद जगदीश सिंह पुत्र सन्ता सिंह ने बताया कि उसके ससुर भगवान सिंह (70) पुत्र इंद्र सिंह पंजाब के अबोहर के निवासी हैं और 17 दिन पहले 8 मई को वो अबोहर से रावला आने के लिए बस से निकले थे, लेकिन रावला नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब बस के परिचालक से पूछताछ की तो पता चला कि उसके ससुर अनूपगढ़ तक पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि ससुर के रावला नहीं पहुंचने पर उन्होंने अपने ससुर की काफी तलाश की मगर उनका कहीं भी पता नहीं चला।
रोही में 5 दिन पहले चरवाहे को मिला था मोबाइल
रावला एसएचओ बलवंत राम ने बताया कि भगवान सिंह के दामाद जगदीश सिंह ने बताया कि भगवान सिंह के लापता होने के बाद से ही सभी रिश्तेदार उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे मगर मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क नहीं हो पा रहा था।
शनिवार शाम जब उनके मोबाइल पर कॉल की तो मोबाइल चालू मिला और कॉल एक युवक ने उठाया। युवक से जब उस मोबाइल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह बकरियां चराने का काम करता है और 5 दिन पहले बकरी चराता हुआ जब वह गांव एक केएनडी की रोही से गुजर रहा था, तो उस समय उसे वह मोबाइल वहां पड़ा हुआ मिला। उस समय मोबाइल स्विच ऑफ था। चरवाहे ने बताया कि उसने आज मोबाइल साफ कर चार्ज लगाया और चार्ज लगाते ही भगवान सिंह के रिश्तेदारों की कॉल आनी शुरू हो गई।
एसएचओ बलवंत राम ने बताया कि चरवाहे के द्वारा बताई गई लोकेशन पर जगदीश सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचा और रोही में तलाश शुरू की। तलाश के दौरान रोही में एक नर कंकाल मिला और नरकंकाल के पास भगवान सिंह का आधार कार्ड, बैंक पास बुक और जूते भी पड़े हुए मिले। आंशका जताई जा रही है की यह नरकंकाल भगवान सिंह का है।
एसएचओ बलवंत राम ने बताया कि, ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलने पर एसआई मोहन सिंह को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। एसआई मोहन सिंह ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर रावला के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और इसकी सूचना अबोहर में रह रहे भगवान सिंह के परिजनों को भी दे दी गई है। एसएचओ ने बताया कि रविवार को भगवान सिंह के परिजनों के आने के बाद नर कंकाल व अन्य सामान की शिनाख्त की जाएगी और आगामी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. राकेश गहन ने बताया कि, शव पूरी तरह से ख़राब हो चुका है। कंकाल के रूप मे शव के कूल्हे की हड़ी के पार्ट, सिर और कुछ पसली मिली है। उन्होंने बताया कि विसरा ले लिया है और सैंपल के लिए बीकानेर भेजा जायेगा।
[ad_2]
Source link