[ad_1]
स्कॉर्पियो में चालक की अंदर ही जल कर मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि सीट में बांधकर गाड़ी में आग लगा दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस को शक है कि यह हादसा नहीं हत्या है। चालक मोहन दास स्कॉर्पियो के साथ जलकर राख हो गए।
.
आज होगा शव का पोस्टमॉर्टम
घटना दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशमाहा चिकनिया के पास चंदना गांव के बीच कच्ची सड़क पर गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे चालक की मौत का पता चला। घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। रांची से एफएसएल की टीम आने के बाद आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
गाड़ी पूरी तरह जल गयी
परिजनों का हत्या का शक
मृतक मोहनदास जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव निवासी विनोद कुंवर के स्कॉर्पियो का चालक था । शाम 4 बजे घर से निकाला था। परिजनों को जब उसके मौत की सूचना मिली तो उन्होंने बताया कि किसी ने उसकी हत्या की है। हत्या के बाद शव को स्कॉर्पियो में डालकर आग लगा दिया जिससे इसे हादसा साबित किया जा सके। फिलहाल जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर गहन छानबीन में जुट गई है।सुबह स्कॉर्पियो देखने के बाद सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल और पांचू दास ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
स्थानीय लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ
एक बजे गाड़ी की सवारी को उतार कर घर के लिए निकला था ड्राइवर
मोहन दास जिस परिवार को लेकर गया था उनसे पूछताछ हुई है। गाड़ी मालिक के रिश्तेदार दुधानी गांव के जसविंदर ने बताया कि उनका पूरा परिवार को नोनीहाट का यज्ञ मेला गया था । लेकर गया था। रात एक बजे के करीब मोहन ने घर छोड़ा और अपने घर चला गया।
अक्सर देर रात लौटते थे पिता
बेटी सानू कुमारी ने बताया कि पिता हर बार देर रात ही घर लौटते थे कभी कुछ नहीं हुआ। जिस रास्ते पर गाड़ी जलाई गयी। उस रास्ते से दो बजे एक चाचा आये थे तो कुछ नहीं हुआ था। यह ढाई बजे के बाद का मामला है। मुझे शक है कि उन्हें मारकर फिर सीट में बांधकर आल लगा दिया है।
[ad_2]
Source link