[ad_1]
हरियाणा के कैथल जिले के कलायत विधानसभा क्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा गांव में वोट डालने पहुंचे एक अज्ञात ने मोबाइल में वोट डालने की वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
.
इस वीडियो की जानकारी जैसे ही मतदान केंद्र के सेक्टर ऑफिसर को मिली तो उन्होंने चुनाव की गोपनीयता को भंग करने और नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत सदर थाना में दी।
सेक्टर ऑफिसर की शिकायत मामला दर्ज
सेक्टर ऑफिसर की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सदर थाना में दी गई शिकायत में हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी निपुण गुप्ता ने बताया कि उसकी लोकसभा चुनाव में कैथल विधानसभा क्षेत्र में बतौर जोनल मजिस्ट्रेट ड्यूटी थी।
उसके साथ कपिल मुनि राजकीय महिला महाविद्यालय कलायत के प्रो. रामजवारी की भी बतौर सेक्टर ऑफिसर ड्यूटी लगी थी। शनिवार को चुनाव की वोटिंग हुई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान उसे मोबाइल पर एक वीडियो मिली। उसको बारीकी से देखने पर बेलैट यूनिट नंबर 00593 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी वोट करते समय मोबाइल से वीडियो बना ली और वोट डालने की वीडियो वायरल कर दी। पड़ताल करने पर पता लगा कि यह वीडियो बुढ़ाखेडा गांव के बूथ नंबर 43 कैथल विधानसभा क्षेत्र पर बनी हुई है।
अज्ञात व्यक्ति ने ऐसा करके आदर्श चुनाव के नियमों का उल्लंघन किया है। चुनाव की गोपनीयता को भंग किया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सदर थाना के जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link