[ad_1]
दुर्गापुरा जैन मंदिर में चल रहे ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर में स्थानीय प्रेरक करवा रहे धार्मिक शिक्षण कार्य । श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति के सहयोग से शहर के 46 दिगम्बर जैन मंदिरों में गत 15 मई से चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्म कालीन धार्मिक शिक्ष
.
इसी कड़ी में शनिवार को दुर्गापुरा के श्री चन्द्रप्रभू दिगंबर जैन मंदिर में मंदिर कमेटी एवं त्रिशला संभाग दुर्गापुरा के तत्वावधान में चल रहे शिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने उपस्थित होकर शिविर का अवलोकन कर सभी शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के मंत्री राजेन्द्र काला,जय कुमार जैन, भाग चंद पाटनी, चंदा सेठी, रेणू पाण्डया, संयोजक रेखा पाटनी ऋतु चांदवाड, विमला पाण्डया, संगीता काला अमिता अजमेरा, रिंकू सेठी आदि ने दोनों अतिथियो का तिलक माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत-सत्कार किया ।
इस मौके पर प्रदीप जैन एवं विनोद जैन कोटखावदा ने अपने उदबोधन में बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण के लिए इन शिक्षण शिविरों को बहुउपयोगी बताया । दुर्गापुरा के शिविर में सहभागिता निभा रहे 200 शिविरार्थियों में सबसे छोटा बालक 4 वर्ष का तथा सबसे बडी महिला 80 वर्ष की धार्मिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं । सभी शिविरार्थियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
[ad_2]
Source link