[ad_1]
जेई ने रोते हुए बनाया वीडियो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में भूमि संरक्षण विभाग के जेई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बीएसए (भूमि संरक्षण अधिकारी) पर गंभीर आरोप लगा रहा है। वीडियो में वह एससी (अनुसूचित जाति) होने के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कह रहा है कि टॉयलेट जाने पर भी लेटर मिल जाता है। तीन माह से उसका वेतन भी रोक रखा है।
वायरल वीडियो में जेई अजीत कुमार ने रोते हुए आरोप लगाया है कि बीएसए संजय सिंह साल भर से अनावश्यक प्रताड़ित कर रहे हैं। कहा कि मेरा वीडियो बना लो। मैं मर जाऊंगा, सही बता रहा हूं। बीएसए साहब ने जीना हराम कर दिया है मेरा। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मैं डीएम साहब के यहां जाऊंगा। वीडियो को मुख्यालय तक वायरल करूंगा।
भूमि संरक्षण की डीडी नीरजा सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। हम जिस तंत्र से जुड़े हैं, उसके कई नियम व कानून हैं। आरोपों की जांच हो रही है या नहीं या क्या जांच हो रही है, इस बारे में आपको कुछ नहीं बता सकती। डीएम साहब आधिकारिक बयान दे सकते हैं।
[ad_2]
Source link