[ad_1]
द्वारिकाधीश मंदिर में रोहिणी नक्षत्र में ठाकुर जी को धराया चंदन ।
राजसमंद में पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में आज रोहिणी नक्षत्र पर चंदन धराया गया। मंदिर पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार के निर्देश पर रोहिणी नक्षत्र पर प्रभु श्री द्वारिकाधीश को चंदन की सेवा धराई गई।
.
इस अवसर पर राज भोग के दर्शन से पूर्व प्रभु द्वारिकाधीश को चंदन धराया गया उसके बाद प्रभु द्वारिकाधीश को शीतलता के भाव से राज भोग के दर्शन में विशेष फूलों का श्रृंगार किया गया। जहां बड़ी संख्या श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और राज भोग झांकी के दर्शन किए।
वहीं निज मंदिर में प्रभु द्वारिकाधीश को शरद के चोतरे पर चंदन के बंगले में विराजित किया गया। रोहिणी नक्षत्र पर तेज गर्मी होने के कारण प्रभु द्वारिकाधीश को केसरी चंदन धराया जाता है। वहीं रविवार से प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में प्रत्येक रविवार यमुना जल भरने का क्रम आरंभ होगा। प्रथम रविवार को प्रभु द्वारिकाधीश रतन चौक में यमुना जल में विराजेंगे।
[ad_2]
Source link