[ad_1]
जगराओं में फ्लैगमार्च निकालती पुलिस।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार की देर शाम को लुधियाना देहात की पुलिस पुलिस ने जगराओं की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला।
.
एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली व डीएसपी सिटी की अगवाई में डीएसपी दफ्तर से शुरू किया फ्लैग मार्च रेलवे पुल से होते हुए रानी झांसी चौक, तहसील रोड, कमल चौक, लाजपत राय रोड, रेलवे रोड, लिंक रोड, कालेज रोड, रायकोट रोड से होते हुए पांच नबर चुंगी व मुख्य बाजारों से होकर अड्डा रायकोट से वापस डी एस पी दफ्तर जाकर खत्म हुआ।
इस दौरान डीएसपी जसज्योत सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च शहर निवासियों में विश्वास पैदा करने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए ही फ्लैग मार्च निकाला गया। यह उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो मतदान के दौरान शहर का माहौल खराब करने की फिराक में रहते है। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने करने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नाकाबंदी चेकिंग दौरान होगी वीडियोग्राफी
डीएसपी जसज्योत सिंह ने बताया कि चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा जगह जगह नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के समय वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
[ad_2]
Source link