[ad_1]
जयपुर पुलिस ने महिलाओं से चेन और पर्स लूटने वाले दो लूटेरों को शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया। विद्याधर नगर थाना पुलिस और CST ने 4 किलोमीटर पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ा है। इस दौरान पहाड़ियों में गिरने से दोनों बदमाशों के पैर टूट गए। इसके बाद पुलिस ने दो
.
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- पिछले 2 महीने से जयपुर नॉर्थ में लूट की वारदात हो रही थी। इसको लेकर सिटी स्पेशल टीम (सीएसटी) को लगाया गया था। 50 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगाल कर पुलिस टीम ने चेन-पर्स लूटने वाले कासिम (24) और राजकुमार (25) की पहचान की। शनिवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों बदमाशों को रोका। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश भाग निकले।
मौका-नक्शा बनाने के लिए पैदल दो किलोमीटर ले गई पुलिस। फिर वापस भी पैदल लेकर आई।
पहाड़ियों में गिरकर टूटे पैर
SHO (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया ने बताया- पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। दोनों बदमाश करीब 4 किलोमीटर दूर विद्याधर नगर में पहाड़ियों पर चढ़कर भागने लगे। पहाड़ियों पर गड्ढे में गिरने से दोनों बदमाशों के पैर में चोट आई। चोटिल होने पर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। दोनों बदमाशों के पैर में चोट लगने पर हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया है।
पुलिस से भागने के दौरान बदमाशों के पैर में चोट लगी।
4KM निकाली बदमाशों का जूलुस
SHO राकेश ख्यालिया ने बताया- दोनों बदमाशों को शाम करीब 5 बजे विद्याधर नगर थाने लाया गया था। वहां से वारदातस्थल से मौका-नक्शा बनाने के लिए पैदल करीब 2 KM दूर ले जाया गया। मौका-स्थल की तस्दीक के बाद पैदल ही वापस दोनों को विद्याधर नगर थाने लाया गया। दोनों ही बदमाशों के जुलूस निकलते देखकर लोगों ने जयपुर पुलिस की तारीफ की।
एक बदमाश के खिलाफ 17 मामले दर्ज
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- लूट मामले में आरोपी कासिम (24) पुत्र इकरामुद्दीन निवासी पाडा मंडी ईदगाह गलतागेट और राजकुमार उर्फ राजू (25) पुत्र छीतरमल निवासी शेखावतान हरमाड़ा हाल चौमूं को अरेस्ट किया है। बदमाश राजकुमार उर्फ राजू के खिलाफ जयपुर शहर में 17 मामले दर्ज हैं। कासिम के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।
[ad_2]
Source link