[ad_1]
चारधाम यात्रा 2024
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की है। उत्तराखंड मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र के दृष्टिगत लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया है कि जनपद के यात्री यदि चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं तो पंजीकरण कराने के बाद ही वहां जाएं। बगैर पंजीकरण यात्रा के लिए जाने पर श्रद्धालुओं को असुविधा हो सकती है। जिनका पंजीकरण नहीं है, वे निर्धारित चेक प्वाइंट्स पर रोक दिए जाएंगे और उसके आगे नहीं जा सकेंगे।
डीएम ने बताया कि चारधाम यात्रा-2024 के लिए मोबाइल एप टूरिस्ट केयर उत्तराखंड पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ) की यात्रा करना चाहते हैं, वह पंजीकरण करा सकते हैं। टूर ऑपरेटरों तथा ट्रैवल एजेंटों के उत्तरदायित्व भी तय किए हैं।
उन्होंने बताया कि समस्त टूर ऑपरेटर व ट्रैवल एजेंट यह सुनिश्चित कराएं कि उनके ग्राहकों द्वारा यात्रा प्रारंभ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है या नहीं। डीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा तथा यात्रा के सफल प्रबंधन के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।
[ad_2]
Source link