[ad_1]
- Hindi News
- Career
- Assam CUET UG 2024 Exam Date 2024 Update | National Testing Agency
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने असम और दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए CUET UG – 2024 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। दरअसल, असम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UG) एग्जाम 15 मई को होना था। लेकिन, मैनपॉवर की कमी की वजह से एग्जाम की डेट 24 मई तक आगे बढ़ा दी गई। इसके बाद एग्जाम से ठीक एक दिन पहले NTA ने एग्जाम पोस्टपोन करने का नोटिफिकेशन जारी किया।
दिल्ली में भी एग्जाम पोस्टपोन किया गया था। अब ये एग्जाम 29 मई को होगा।
असम के स्टूडेंट्स के लिए आगे बढ़ाई गई है एग्जाम की डेट
असम के काछार जिले के सिलचर के स्टूडेंट्स के लिए खासतौर पर एग्जाम पोस्टपोन किया गया है। NTA ने एग्जाम सेंटर पर व्यवस्था न होने की वजह से सिलचर के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम की डेट आगे बढ़ाई है ताकि किसी भी बच्चे का एग्जाम न छूटे।
दरअसल, काछार से लगे करीमगंज और हाईलाकांदी जिले के बच्चों ने सिलचर एग्जाम सेंटर भरा था लेकिन उन्हें सिलचर की बजाय दूर के इलाकों में सेंटर अलॉट हुआ।
UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने एक्स पर एग्जाम की डेट आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी।
ऑनलाइन मोड में होना था एग्जाम, इसलिए सिलचर से दूर दिए सेंटर
दूर-दराज के क्षेत्रों में स्टूडेंट्स को पहुंचने में परेशानी न हो, इस वजह से एग्जाम की डेट बदली गई है। करीमगंज और हाईलाकांदी जिले के बच्चों ने बंगाली और एन्वायर्नमेंटल साइंस सब्जेक्ट्स के पेपर के लिए सिलचर सेंटर चुना था। ये दोनों पेपर ऑनलाइन मोड में होने थे। इस वजह से इन बच्चों को सिलचर से दूर एग्जाम सेंटर दिया गया था। इस वजह से कुछ स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच पाए
एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच पाए स्टूडेंट्स, दोबारा कंडक्ट कराएंगे एग्जाम : NTA
NTA ने एग्जाम पोस्टपोन होने का नोटिफिकेशन जारी करते हुए लिखा कि बंगाली और एन्वायर्नमेंटल स्टडीज के सब्जेक्ट का एग्जाम CBT मोड में होना था। इस वजह से कुछ स्टूडेंट्स को सिलचर के बाहर सेंटर मिला। ऐसे कैंडिडेट्स को एग्जाम के दिन तक एग्जाम सेंटर्स तक नहीं पहुंच पाएं हैं, उनके लिए एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाई गई है। हालांकि, जो स्टूडेंट्स पहुंच चुके हैं वो एग्जाम दे सकते हैं।
29 मई को होने वाले एग्जाम के लिए दोबारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट से ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कानपुर में भी 29 मई को दोबारा लिया जाएगा CUET-UG एग्जाम
NTA से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कानपुर में 15 मई को हुए एग्जाम के दौरान महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेजेस एग्जाम सेंटर में गलत क्वेश्चन पेपर बांटे गए थे। गलती से इंवीजिलेटर ने हिंदी मीडियम के बच्चों को इंग्लिश मीडियम क्वेश्चन पेपर बांट दिए थे।
करीब 220 बच्चों ने इस सेंटर पर एग्जाम दिया था। इन स्टूडेंट्स के लिए 29 मई को दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। NTA ने कहा कि 15 मई को कानपुर में हुए एग्जाम के दौरान पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई।
CUET-UG के लिए देश में बने 2,157 एग्जाम सेंटर
CUET-UG एग्जाम के लिए देशभर में 2,157 और विदेश में 26 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। UGC के मुताबिक एग्जाम के पहले दिन ओवर ऑल अटेंडेंस 75% से ज्यादा था। टोटल 6,43,752 स्टूडेंट्स ने 1640 एग्जाम सेंटर पर केमिस्ट्री का पेपर दिया था।
वहीं, 1368 एग्जाम सेंटर पर 363067 कैंडिडेट्स ने बायोलॉजी और 2077 एग्जाम सेंटर्स पर 862209 स्टूडेंट्स ने इंग्लिश का एग्जाम दिया था। वहीं, 1892 एग्जाम सेंटर्स पर 72986 कैंडिडेट्स ने जनरल स्टडीज का एग्जाम दिया था। 16 मई को एग्जाम के दूसरे दिन लगभग 1578 एग्जाम सेंटर्स पर ये एग्जाम लिया गया था।
45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ले सकेंगे एडमिशन
इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर 12वीं के बाद देशभर की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
CUET UG के जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। इस एग्जाम के लिए देश में 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
[ad_2]
Source link