[ad_1]
वोट डालने के बाद भाजपा विधायक घनश्याम दास सर्राफ।
भिवानी में अपना वोट डालने आए भाजपा विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने अपने पीए सतनारायण का वोट डालना चाहा। लेकिन मतदान केंद्र पर मौजूद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थकों ने कड़ा विरोध किया।
.
मामला ज्यादा बढ़ता इससे पहले ही बीजेपी विधायक घनश्याम दास सर्राफ अपने पीए का वोट बिना डाले ही वहां से चले गए।
विधायक को नहीं डालने दिया पीए का वोट
भिवानी के शिव नगर कालोनी स्थित सिंघानिया धर्मशाला में बूथ नंबर 91 पर दोपहर करीब एक बजे भाजपा विधायक घनश्याम दास सर्राफ अपने पीए सतनारायण का वोट डालने पहुंचे। वह वोट डालने के लिए बूथ के अंदर घुसने लगे तो कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थकों ने रोक दिया। जिस पर भाजपा विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कहा सुनी भी हुई।
मीडिया कर्मियों ने वहां विधायक घनश्याम दास सर्राफ की गाड़ी रोक कर बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया और चले गए। बाद में वहां शांत माहौल हुआ। जिसके बाद मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक चलती रही।
[ad_2]
Source link