[ad_1]
पीएम मोदी की जनसभा को लेकर चल रही तैयारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सातवें चरण के चुनाव में गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। नवाचार करने की कोशिश करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पिछले चुनाव का हिसाब बराबर करने की तैयारी की है। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से भी नेता-पदाधिकारी जनपद में डेरा डाल दिए हैं। इन्हें विधानसभावार जिम्मेदारियां दी गईं हैं।
गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होना है। 2019 के चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए इस सीट पर भाजपा हर हाल में जीत सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी है। छठवें चरण के चुनावी शोर थमने के साथ ही भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की संयुक्त रैली 25 मई को होगी।
आरटीआई मैदान में जनसभा के दौरान ये सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे वहीं विपक्षी दलों पर जमकर सियासी वार करते नजर आएंगे। प्रचार को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दो दिन 25,26 जिले में चुनावी सभा करेंगे। इसके पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनाव प्रचार कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link