[ad_1]
बैतूल पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने अपने ही खेत में पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह लंबे समय से ड्यूटी से भी गैर हाजिर चल रहा था। उसके पास एक सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें उसने बीमारी से परेशान होने और उसका पीएम न करवाने की बात लिखी है।
.
बताया जा रहा है की मृतक छन्नू इवने (56) पुलिस लाइन बैतूल में पदस्थ था। सुबह उसका शव उसी के खेत में फांसी पर लटका देखने के बाद मृतक के भाई ने अन्य परिजनों को इसकी खबर करने के बाद पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बैतूल बाजार से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मृतक हेड कांस्टेबल का शव फांसी से नीचे उतरवाया। बताया जा रहा है की मृतक ने करीब 5 बजे खेत पर जाकर आत्महत्या को अंजाम दिया।
एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक छत्रु सिंह इवने ने अपने खेत रतनपुर में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास से सुसाइट नोट मिला है, जो कि मर्ग जांच में लेकर जांच शुरू की गई है। सुसाइड नोट में उसने अपनी बीमारी का उल्लेख करते हुए किसी को परेशान नहीं करने और उसका पीएम नहीं कराए जाने की बात लिखी है।
लंबे समय से था गैर हाजिर
पुलिस लाइन से आरआई दिनेश मसकोले ने बताया प्रधान आरक्षक लंबे समय से ड्यूटी से भी गैर हाजिर था। उसकी मलाजपूर मेले में ड्यूटी लगाई गई थी। उसे चिचोली थाने में आमद देने को कहा गया था। वहां से भी वह पिछले 5 फरवरी से ड्यूटी पर नही था। वह किसी बीमारी से पीड़ित था।
[ad_2]
Source link