[ad_1]
हरियाणा के अंबाला में कोचिंग के बहाने 28 वर्षीय विवाहिता ससुराल से फरार हो गई। घर से जाते हुए वह अपने साथ सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी ले गई। पत्नी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो पति ने पुलिस को शिकायत सौंपी। विवाहिता अंबाला सिटी के हाट्रोर्न सेंटर स
.
अंबाला सिटी के सौडा निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी सौडा कॉलोनी निवासी युवती से साल 2016 में शादी हुई थी। शादी के बाद से 5 साल का बेटा भी है। पिछले 2 माह से उसकी पत्नी हाट्रोर्न सेंटर से कंप्यूटर व इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स कर रही थी।
उसकी पत्नी की सुबह 8 से साढ़े 10 बजे तक क्लास होती थी। उसके बाद घर लौट आती थी, लेकिन 23 मई की सुबह उसकी पत्नी कोचिंग के लिए सेंटर गई, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।
घर पर बिखरा पड़ा था सामान
उसकी माता ने देखा कि घर पर सारा सामान बिखरा पड़ा है। उसकी माता ने कॉल करके उसे बताया। वह अपने घर पहुंचा। वह अपनी पत्नी को देखने के लिए सेंटर गया। सेंटर पर भी उसकी पत्नी नहीं मिली। पता चला कि उसकी पत्नी सेंटर नहीं पहुंची थी। उसने अपने ससुरालियों को भी इसकी सूचना दी, लेकिन उसकी पत्नी अपने मायके भी नहीं थी।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पति ने बताया कि उसकी पत्नी लाखों के रुपए के सोने-चांदी के जेवर, 15 हजार रुपए कैश भी ले उड़ी। पति ने बताया कि उसकी पत्नी का मोबाइल भी बंद आ रहा है। पति ने सेक्टर-9 थाने की पुलिस को शिकायत सौंप तलाश करने की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link