[ad_1]
भास्कर के पास बदमाशों के फुटेज और उनके फर्जी हैल्पलाइन नंबर हैं। इन पर कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
शहर में इन दिनों ऐसे बदमाशों का गिरोह सक्रिय है, जिससे जुड़े बदमाश बैंकों के एटीएम कार्ड में चिप लगाकर पहले तो ग्राहक के डेबिट कार्ड को मशीन में ही अटका देते हैं। इसके बाद एक पर्ची पर बैंक के नंबरों को मार्कर से छिपाकर उनकी जगह खुद के हैल्पलाइन नंबर ल
.
ग्राहक इस पर फोन करते हैं तो बैंक कर्मी बनकर ऑनलाइन ही कार्ड निकालने की बात कहकर पिन हासिल करते हैं और फिर समस्या का समाधान बैंक में ही होने की बात कहकर फोन बंद कर देते हैं। इसके बाद वे खुद एटीएम में पहुंचकर उस कार्ड व पिन के जरिये खातों से राशि पार कर लेते हैं।
शहर में 9 दिन में ऐसी दो वारदातें सामने आई हैं। दोनों में ही ग्राहक से धोखाधड़ी का तरीका यही रहा और दोनों के खाते से 40 हजार 300 रुपए पार कर लिए गए। राशि इतनी ही होने से इससे ज्यादा नहीं निकाली जा सकी। बाद में ग्राहकों को धोखाखड़ी का पता लगने पर उन्होंने कार्ड ब्लॉक करा दिया।
केस-1 बड़गांव के महेश बेदला-बड़गांव लिंक रोड पर एसबीआई के एटीएम गए थे। वे 5 हजार रु. निकाल रहे थे कि एक युवक पास खड़ा हो गया। उन्होंने कार्ड डाला तो अटक गया। कैंसिल बटन दबाया, लेकिन बाहर नहीं आया। इस बीच, युवक ने उनकी ओर से डाले गए पिन नंबर देख लिए। वहां दो हेल्पलाइन नंबर लिखे थे। इनमें से एक पर मार्कर से लाइन खींची थी।
पर्ची पर लिखे दूसरे नंबर पर कॉल किया तो जवाब मिला कि आपका कार्ड 4-5 घंटे में इंजीनियर पहुंचकर निकाल देगा, सूचना दे दी जाएगी। महेश लौट गए। कुछ देर बाद तीन बार में 24,500 रु. निकले। वे एटीएम पहुंचे तो कार्ड नहीं था। सुखेर थाने में रिपोर्ट दी। मामला 13 मई का है।
केस-2- एकलिंगपुरा निवासी लक्ष्मण सालवी बंजारा बस्ती स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पहुंचे। यहां कार्ड डाला तो अटक गया। उन्होंने भी कैंसिल आदि बटन दबाए, लेकिन अटका ही रहा। इस दौरान एटीएम मशीन पर लिखे हैल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। जवाब मिला-ऑनलाइन ही कार्ड निकाल देंगे, पिन नंबर दीजिए।
उन्होंने पिन बता दिए, सामने वाले व्यक्ति ने ऑनलाइन समाधान नहीं होने की बात कही और बोला कि इंजीनियर भेजेंगे। सूचना दे देंगे। लक्ष्मण कार्ड छोड़कर चले गए। कुछ देर बार दो ठग आए और कार्ड ले गए। एक बार में 9500, दूसरी बार में 6300 रुपए निकाल लिए। हिरण मगरी थाने में रिपोर्ट दी है। मामला 4 मई का है।
[ad_2]
Source link