[ad_1]
06 गिरिडीह/07 धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 25 मई 2024, मतदान समय पूर्वा. 07.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक
.
,,,,,,,,
जिले में कुल 14 लाख 87 हजार 863 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल, 07 यूनिक मतदान केंद्र, 08 युवा मतदान केंद्र, 23 महिला मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र*
========================
बोकारो
06 गिरिडीह/07 धनबाद संसदीय क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होगा। जिसको लेकर शनिवार को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल) से मतदान दल रवाना हुए। जिले के 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग – अलग चार पंडाल बनाया गया, सभी पंडालों के आस – पास ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग एवं कार्मिक कोषांग स्थापित किया गया था, ताकि कहीं कोई परेशानी नहीं हो।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि जिले के सभी 1581 मतदान केंद्रों के लिए 1581 दल रवाना हुए। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14,87,863 है। इसमें पुरूष मतदाता 7,68,377, महिला मतदाता 7,16,839 , अन्य मतदाता 34 एवं सेवा मतदाता 2613 शामिल हैं। मतदान केंद्रों की कुल भवनों की संख्या 827 है।
निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 237 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 07 यूनिक मतदान केंद्र, 08 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 08 युवा मैनेजड मतदान केंद्र एवं 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी (महिला पी टू व पी थ्री) मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं, जिले के 40 ऐसे मतदान केंद्र है जो पी प्लस वन है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान के समापन के निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व दिनांक 23.05.2024 को अपराह्न 05.00 बजे से बोकारो जिला के सम्पूर्ण भाग में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है।
वहीं, राजनीतिक दल के सदस्य चुनाव कार्यकलाप में शामिल है एवं निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के है, अर्थात् इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है। ऐसे सभी व्यक्ति को निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर चले जाने को कहा गया है ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके। इधर, वैसे मतदाता जिनके पास फोटो पहचान पत्र (ईपिक) नहीं है, मतदान दिवस के दिन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक प्रमाण पत्र का उपयोग कर मतदान कर सकते है।अवकाश की घोषणा मतदान दिवस दिनांक 25.05.2024 को जिलान्तर्गत सभी कार्यालयों/ संस्थानों/सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
जिले में लगभग 12 हजार मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक मतदान केंद्र, सीसीएल अस्पताल आदि अलर्ट मोड में रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।
सभी निजी अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट को लेकर भी दिशा – निर्देश दिया गया है। मतदान कर्मियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मतदान कर्मियों को स्पेशल पैकेट एवं महिला मतदान कर्मियों को स्पेशल कीट बाक्स दिया जा रहा है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। वेबकास्टिंग का आज ड्राई रन किया गया।
क्या कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों, केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्त की गई है। आमजन भयमुक्त माहौल में स्वतंत्र होकर मतदान करें। लोकल इनपुट के अनुरूप सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है
[ad_2]
Source link