[ad_1]
भोपाल के कोतावली इलाके से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने हजयात्रा के नाम पर युवक से 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपी ने वीजा और पासपोर्ट बनाने का झांसा देकर यह ठगी की। युवक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,
.
आरोपी की बातों में आकर मोहम्मद अब्दुल सलाम ने पीरगेट स्थित बाम्बे मर्चेंटाइल बैंक की शाखा के अपने खाते से शानू के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पांच लाख रुपये डाल दिए। कुछ दिनों बाद जब वीजा,पासपोर्ट नहीं बना तो मोहम्मद अब्दुल सलाम ने शानू से पूछताछ करना शुरू कर दी।उन्हें यह अहसास हो गया था कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है। उन्होंने आरोपी शानू से अपने पैसे वापस मांगने की बात की। इस पर शानू ने एक लाख एक हजार रुपये ऑनलाइन वापस भेज दिए। आरोपी ने कहा कि वह बाकी पैसे जल्द लौटा देगा। लेकिन उसने सलाम सहाब का फोन उठाना बंद कर दिया। साथ ही वह अपने घर से भी भाग गया। जांच के बाद पुलिस ने शानू उर्फ शाहनवाज के खिलाफ तीन लाख 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि शानू इसके पहले भी कुछ लोगों के साथ हज यात्रा के नाम पर ठगी कर चुका है।
[ad_2]
Source link