[ad_1]
.
जमशेदपुर में शनिवार को लोकसभा चुनाव होना है। इसके पूर्व 1887 बूथों के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। हालांकि, पोलिंग पार्टी सुबह 5 बजे ही करनडीह और कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर पहुंच चुकी थी जहां से उन्हें वाहनों में बिठाकर रवाना किया गया। इधर, सभी बसों को साकची स्थित पेट्रोल पंप में डीजल भराने के लिए रोका गया जिससे साकची चौक में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पोलिंग पार्टियों से भरी बसों के साथ-साथ आम जनता भी जाम में फंस गए। एक-एक कर पेट्रोल पंप में बसों में डीजल भरा जा रहा था।
3 बजे तक बस में ही रहे 100 किमी दूर जाने वाली पोलिंग पार्टी
इधर, पोलिंग पार्टी में मौजद लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कहा गया था कि सुबह 6 बजे ही डिस्पैच सेंटर में आ जाना है। एक मिनट देर होने पर भी सस्पेंड कर दिया जाएगा। वे लोग समय से पूर्व पहुंच गए थे पर अब बसों में डीजल भराने के लिए सुबह 9 बजे से ही लाइन में लगे है। ना नाश्ता मिला और ना ही खाना। दोपहर तीन बजे भी शहर में ही है। उन्हें 100 किमी दूर बहरागोड़ा जाना है। अब इसका जिम्मेदार कौन है?
मॉक पोल के बाद शुरू होगा मतदान
शनिवार सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, मतदान के एक घंटे पूर्व यानी सुबह 6 बजे मॉक पोल होगा, जो संबंधित प्रत्याशियों और पार्टियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद सभी एजेंट के हस्ताक्षर के बाद ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
[ad_2]
Source link