[ad_1]
धनबाद में सीएसआईआर की महानिदेशक एवं डीएसआईआर, भारत सरकार की सचिव, डॉ. एन. कलैसेल्वी दो दिवसीय धनबाद दौरे पर हैं। आज उन्होंने सिंफर में तीन सुविधाओं -1000 T रोप टेस्टिंग फैसिलिटी, शीव टेस्टिंग और एसीएसआईआर सेन्टर का लोकार्पण एवं पीआईआर इन्वेंट्री सिस्
.
महानिदेशक ने संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित भी की साथ ही रिसर्च फ़ॉर डेवलपमेंट ऑफ डस्ट एंड फायर सुपरेशन प्रोडक्ट,मैन्युफैक्चरिंग एंड मार्केटिंग ऑफ डस्टरोन कोल और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर ऑफ आटोमेटिक डायनामिक बैलेंसिंग ऑफ प्रेशर सिस्टम के लिए एमओयू भी साइन किए गए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डॉ. एन. कलैसेल्वी ने कहा कि सिंफर धनबाद का यह उनका पहला दौरा है। धनबाद और डिग्वाडीह दोनों ही प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया है। साइन एंड टेक्नोलोजी के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे हैं। सिंफर डायरेक्टर अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि कोल से सिनगैस और सिनगैस से मिथनौल की जो टेक्नोलोजी है जिसे 2030 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है वह लगभग तैयार है। बहुत जल्द यह टेक्नोलोजी को इंडस्ट्रीज को हेंडओवर कर पाएंगे। साथ ही हाईड्रोजन से कोल इस टेक्नोलोजी पर भी काम चल रहा है।
[ad_2]
Source link