[ad_1]
पलवल जिले के हथीन क्षेत्र के गोहपुर गांव के खेतों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हथीन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। मृतक की पहचान रजपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय आमिर के रूप में हुई। जिसकी सूचना पुल
.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
गोहपुर गांव के जंगल में फैंका शव
हथीन थाना प्रभारी छात्रपाल के अनुसार, रजपुरा गांव निवासी समून ने दी शिकायत में कहा है कि उसके बेटे आमिर की गुरुवार को देर शाम मौत हो गई। मुझे गांव के ही निवासी शौकीन ने बताया कि आपके लड़के आमिर को गोहपुर गांव के जंगल में मारकर फेंक दिया है।
इसके अलावा मुझे बताया कि गांव के ही निवासी सद्दाम, असफाक व अन्य आपके लड़के साथ थे। पीडित का आरोप है कि उसने अन्य जगह से भी पता कर लिया है कि उसके बेटे की हत्या सद्दाम, असफाक व अन्य ने की है। इन दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब से कुछ पैसे भी मिले थे, जो उसके परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस ने शुक्रवार को दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आमिर के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि आमिर के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, इसलिए उसकी मौत कैसे हुई इसका पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link