[ad_1]
दोनों युवकों की रिपोर्ट पर कुड़ी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जोधपुर पुलिस कमिश्नर के कुड़ी थाने में लड़की से मिलवाने के नाम पर लूट करने के दो मामले दर्ज किया गए हैं। लूट करने वाली एक ही गैंग के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
.
थाने में दी पहली रिपोर्ट में मांगे खान पुत्र बरकत खान निवासी खेतलावास पुलिस थाना सायला जालौर ने बताया कि वह मिर्ची का व्यापार करता है। 21 मई को पीपाड़ मेड़ी से अपना हिसाब कर गोरा होटल के पास पहुंचा। उसने फेसबुक ऐप खोला जिसमें एक दूसरे एप का लिंक आया। उसे खोला तो उसमें एक लड़के का फोटो आ रहा था। जिसने मुझे मैसेज किया कि आपको लड़की चाहिए। तब मैंने हां बोल तो उसने मेरे मोबाइल नंबर मांगे। मेरे नंबर देने पर रात करीब 9:30 बजे फोन आया। उसे झालामंड सर्किल पर बुलाया। वो अपनी कार लेकर झालामंड सर्किल पहना तो यहां एक लड़का बाइक लेकर झालामंड सर्किल पर खड़ा मिला। उसने पीछे-पीछे चलने को कहा। उसकी बताई जगह पर वह न्यायिक अकादमी वाली रोड से गोरा होटल जाने वाली रोड पर पहुंचा तो सुनसान जगह पर पहले से छिपकर बैठे 5 जनों ने गाड़ी रोकने पर हमला कर दिया। उसके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी, चैन, 1 लाख 10 हजार रुपए, बैंक का ATM और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद उसे धमका कर गोरा होटल की तरफ बाइक पर सवार होकर चले गए।
कार चालक के साथ मारपीट
दूसरा मामला हरिराम ने दर्ज करवाया बताया की उनका भाई किशोर पुत्र मांगीलाल सांसी ने प्राइवेट कार चलाता है। 11 मई को हमेशा की तरह शाम 6 बजे अपने काम से फ्री होकर झालामंड से निकलकर जा रहा था। इस दौरान उसके मोबाइल में एक एप चलाया तो उसमें एक मैसेज आया। जिसमें उसमें अपना नाम बंटी बताया। मैसेज में बताया कि वो उसे एक लड़की से मिलवा देगा। उसकी बात पर विश्वास करके उसका भाई उसकी बताई जगह पर झालामंड सर्किल के पास पहुंचा। वहां पर बंटी नाम का एक युवक बाइक लेकर खड़ा था।
उसने बापू नगर से पहले पुरानी पाली रोड पर सुनसान जगह पर ले गया। यहां पहले से मौजूद पांच युवकों ने उसके भाई पर डंडे और लाठियों से हमला किया और जेब में रखे 3 हजार रुपए छीन लिए। बाद में 5000 रुपए और देने के लिए धमकाया। इस पर उसके भाई ने यूपीआई से 1500 और 800 रुपए के दो ट्रांजैक्शन किए। बाद में सभी धमकाकर मौके से चले गए। मामले में उसके भाई के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई जिसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया।
[ad_2]
Source link