[ad_1]
पुलिस जवानों को दिशा निर्देश देते एसपी।
लोकसभा चुनाव-2024 के छठे चरण के लिए शनिवार को मतदान होना है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के नूंह की तीनों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।
.
जिसके लिए नूंह पुलिस ने इसकी पूरी तरह से तैयारी कर ली है। चुनाव के दौरान ढाई हजार पुलिस और केंद्रीय पुलिस फोर्स के जवानों की पांच कंपनियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अंतरराज्यीय सीमा पर लगाए गए 13 नाके
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नूंह जिले में 641 पोलिंग बूथ बनाए गए है। जिनमें 40 स्थानों पर 87 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ है। अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। अंतरराज्यीय सीमा पर 13 नाके लगाए गए हैं तथा 12 नाके जिले में लगाए गए हैं। जिनमें करीब 100 जवान तैनात रहेंगे। जबकि मतदान केंद्रों पर 1294 जवान, इसके अलावा 122 जवान कंट्रोल रूम और ड्यूटी अधिकारी के साथ लगाए गए हैं।
252 पुलिस कर्मचारी पेट्रोलिंग पार्टी के साथ है जबकि 293 जवान आपात काल स्थिति में नियंत्रण हेतु रिजर्व में रखे गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर ड्रोन से मैपिंग करके निगरानी रखी जा रही है। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बिगड़ने पर 112 नंबर या पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 8930900281 या चुनाव आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।
यासीन मेव डिग्री कॉलेज में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारी
माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नूंह नरेंद्र बिजारणिया ने शुक्रवार को नूंह के यासीन मेव डिग्री कॉलेज में लोकसभा चुनाव में लगे सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रख रही है। आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट डालने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पोलिंग बूथ परिसर की एक निश्चित दूरी पर धारा 144 लागू होगी।
उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नूंह पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में जिन पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की ड्यूटी लगी है वे सभी अपनी ड्यूटी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया है कि चुनाव के दौरान अफवाहों पर ध्यान ना दें।शांति-पूर्वक मतदान कराने में नूंह पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।
[ad_2]
Source link