[ad_1]
धनबाद में 25 मई को होने वाले चुनाव के लिए कृषि बाजार समिति से सिंदरी, टुंडी व बाघमारा, धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद व झरिया तथा निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए ईवीएम व चुनाव सामग्री के लिए डिस्पैच सेंटर बनाये गए हैं।
.
सभी चुनाव सामग्री, इवीएम लेकर मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटरों से रवाना हो रहे है। मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक तथा मतदान केंद्र से रिसीविंग सेंटर तक सुगमतापूर्वक लाने के लिए 499 बस सहित 3500 से अधिक वाहन जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। धनबाद पॉलिटेक्निक परिसर में बनाये गए प्रशिष्ण कोषांग के मुख्य प्रवेक्षक राजकुमार वर्मा ने बताया इवीएम में किसी तरह कि खराबी होने पर प्रशिक्षण कोषांग त्वरित कार्रवाई करेगा।
उन्होंने बताया की 19 बूथ ऐसे है जहां केवल महिला मतदान कर्मी होंगे और उन सभी को भी इवीएम, चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया जा रहा है। धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 2539 बूथ संख्या है तथा धनबाद जिला में कुल बूथ संख्या 2378 है।जिसमे टुंडी और बाघमारा भी सम्मिलित है। और बोकारो 588 चन्दन कियारी 297 का बूथ संख्या है। धनबाद लोकसभा में कुल मतदाता 2285000 है जो 25 मई को मतदान करेंगे।
[ad_2]
Source link