[ad_1]
अस्पताल में बदमाश के फरार होने के बाद उसकी तलाश में दौड़ी पुलिस।
हरियाणा के गुरुग्राम में अपहरण के केस में गिरफ्तार एक बंदी अस्पताल की खिड़की तोड़कर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए सोहना के अस्पताल लेकर आयी थी। उसके भागने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस के अफसरों को इसकी सूच
.
जानकारी के अनुसार भोंडसी पुलिस शुक्रवार को अपहरण व धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार बदमाश साबिर व लालू को लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल में पहुंची थी। पुलिस को उनका मेडिकल परीक्षण कराना था। डॉक्टर अस्पताल की इमरजेंसी में उनका मेडिकल कर रहे थे। इस दौरान मौका पाकर साबिर डॉक्टर के पीछे लगी एक खिड़की से कूद कर फरार हो गया।
फरार हुए बदमाश साबिर की खिड़की के पास पड़ी चप्पल।
बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में एसी (AC) लगाने की एक खिड़की लगी हुई थी। AC खराब होने के कारण वहां पर एक गत्ता लगाया हुआ था। साबिर गत्ते को हटा कर वहां से फरार हो गया। उसके भागने की भनक पाते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सोहना अपराध शाखा की टीम व सोहना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने आसपास के बाजार व खेतों में साबिर की तलाश शुरू कर दी। अभी उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
साबिर के फरार होने के बाद मौके पर पुलिस।
सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में दो लोगों को पुलिस मेडिकल कराने के लिए लेकर आई थी। इनमें से साबिर नाम का आरोपी खिड़की से कूद कर फरार हो गया।
[ad_2]
Source link