[ad_1]
रेवाड़ी के सेक्टर-18 स्थित महिला कॉलेज से चुनावी सामग्री लेकर रवाना होती पोलिंग पार्टियां।
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार (25 मई) को मतदान होगा। गुरुग्राम सीट पर करीब साढ़े 25 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 7 लाख 24 हजार से ज्यादा वोटर्स अकेले रेवाड़ी जिले के शामिल हैं। जिले में वोटिंग को लेकर 781 बूथ बनाए गए हैं। पूरे
.
खास बात ये हैं कि शनिवार को मतदान वाले दिन मौसम विभाग ने गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह जिले को हीट वेव के चलते रेड अलर्ट पर रखा हैं। यहां पिछले कई दिनों से तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ हैं। ऐसे में मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी विशेष ख्याल रखा गया है। रेवाड़ी जिले के सभी 781 बूथों पर फर्स्ट एड कीट के साथ स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी भेजा जाएगा। इस कीट में सिरदर्द और बुखार की दवा, ओआरएस के अलावा अन्य दवाईयां होंगी। रेवाड़ी सीएमओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि मतदान केंद्र ज्यादा है। ऐसे में इतनी एंबुलैंस उनके पास भी नहीं हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर तत्काल एंबुलैंस मुहैया कराने के लिए 108 पर डायल करें। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी व्यवस्था की हैं, जिस भी लोकेशन से कॉल आएगी, उसके आसपास की पीएचसी और सीएचसी से तुरंत एंबुलैंस पहुंच जाएगी। सभी एंबुलैंस चालकों को अलर्ट पर रखा गया है।
सेक्टर-18 महिला कॉलेज में चुनावी सामग्री लेने के बाद चेक करते हुए कर्मचारी।
क्रिटिकल बूथ पर ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात होंगे
रेवाड़ी जिले में कुल 23 प्रत्याशी मैदान में है। ऐसे में सामान्य मतदान केंद्र की बात करें तो यहां दो EVM होंगी। जिसमें 2 बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट, 1 VV पैट मशीन होगी। इसके अलावा 4 कर्मचारी और तीन पुलिसकर्मी बूथ पर तैनात रहेंगे। वहीं तीनों जिलों के 156 क्रिटिकल बूथ की बात करें तो यहां पर 5-8 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जहां जरूरत होगी, वहां पर केंद्र से मंगवाई गई कंपनियों के जवानों को तैनात किया जाएगा। रेवाड़ी जिले में कोसली कस्बा गांव भाकली, गुरावड़ा और छव्वा में क्रिटिकल बूथ हैं।
ठंडा पानी, पंखे, कूलर लगे होंगे
भीषण गर्मी से बचाव के लिए मतदान केंद्र पर बिजली, पानी और कर्मचारियों के ठहरने से लेकर उनके खाने तक विशेष तैयारी हैं। पंखों के अलावा केंद्र पर कूलर भी होंगे। इसके अलावा ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर से लेकर कैंपर तक रखे होंगे। ग्रामीण एरिया में इसकी जिम्मेदारी पंचायतों को दी गई हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी खुद के स्तर पर इसकी व्यवस्था कर रहे हैं। पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की खाने की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई हैं।
सेक्टर-18 में ड्यूटी से संबंधित चार्ट देखते हुए पुलिसकर्मी।
शाम तक पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएगी
शुक्रवार सुबह ही पोलिंग पार्टियां सेक्टर-18 स्थित महिला कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग पहुंची। यहां दोपहर बाद चुनावी सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना होना भी शुरू हो गई। शाम तक ये सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर पहुंच जाएगी। इसके बाद वहां मतदान केंद्र पर मशीनों को सेट किया जाएगा और शनिवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी।
बगैर अनुमति प्रवेश पर गिरफ्तारी के आदेश
डीसी एवं रेवाड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान दल के कार्य में अगर कोई असामाजिक तत्व या राजनीति पार्टियां अपने प्रभाव के चलते उनकी ड्यूटी में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मतदान केंद्र के अंदर यदि किसी का आचरण सही नहीं है या पीठासीन अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करता है तो उसे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया जाएगा। उसके बाद भी यदि वह व्यक्ति अनुमति के बगैर केंद्र में प्रवेश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link