[ad_1]
नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सीरीज की कहानी और सितारों की अदाकारी की जमकर चर्चा हो रही है. क्या आपको पता है कि इस सीरीज को बनाने का ख्याल संजय लीला भंसाली के मन में 20 साल पहले आया था, लेकिन वह सही समय का इंतजार कर रहे थे. अगर वह थोड़ी देरी और कर देते तो उनके हाथ से ‘हीरामंडी’ निकल जाती और हो सकता है कि इसे फिर डेविड धवन बनाते. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जिसका खुलासा खुद संजय लीला भंसाली ने किया है.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में संजय लाली भंसाली ने बताया, ‘आदित्य पंचोली मोइन बेग को मेरे घर लाए थे और कहा कि उन्होंने कुछ स्पेशल लिखा है और उसे केवल आप ही इसे बना सकते हैं.’ भंसाली ने बताया कि यह तब की बात है जब उनकी ‘देवदास’ (2002) रिलीज हुई थी. हालांकि, उन्होंने ‘हीरामंडी’ के बजाय ‘ब्लैक’ फिल्म बनाने का फैसला किया था.
मोइन बेग ने संजय लीला भंसाली को दी धमकी
फिल्ममेकर ने कहा, ‘जब भी मैं अपनी किसी नई फिल्म की ऐलान करता तो मोइन मुझे फोन कर कहते कि हीरामंडी नहीं बना रहे हो? अब आपने एक और फिल्म शुरू कर दी है. आपने राम-लीला (2013) शुरू कर दी है. अब आपने बाजीराव मस्तानी (2015) शुरू कर दी है और अब आपने पद्मावत (2018) पर काम शुरू कर दिया. फिर उन्होंने मुझे धमकी दी कि वह मुझसे स्क्रिप्ट लेकर डेविड धवन को दे देंगे.’
[ad_2]
Source link