[ad_1]
हादसे के बाद मिनी बस को साइड करती क्रेन।
हरियाणा के अंबाला में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक भीषण हादसा हुआ है। दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हुए है। हादसा मिनी बस और ट्राले के बीच हुआ है। मिनी बस में सवार बुलंदशहर के श्रद्धालु माता वैष्णों देवी दर्शनों
.
मिनी ट्रेवलर बस में थे बच्ची सहित 27 लोग सवार-
23 मई की शाम बुलंदशहर से एक ट्रेवलर बस माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए रवाना हुई। बस में बच्ची सहित 27 लोग सवार थे। जिसमें एक छह माह की बच्ची भी थी। सभी श्रद्धालु माता वैष्णों देवी के चरणो में ध्यान लगाते हुए और भजन गाते हुए जा रहे थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। जैसे ही देर रात करीब दो बजे गाड़ी नेशनल हाइवे -44 पर अंबाला के नजदीक मोहड़ा के पास पहुंची तो अचानक ट्राले से टकरा गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार श्रद्धालुओं की चीख पुकार मच गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को बस से बाहर निकाला, लेकिन उनमें से सात लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। कुछ श्रद्धालु तो वाहन के मलबे के नीचे ही दब चुके थे। जिनको राहगीरों ने बाहर निकाला।
क्षतिग्रस्त मिनी बस को साइड करते क्रेन।
घायलों को भिजवाया अस्पताल
हादसे की सूचना के बाद पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच चुकी थी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अंबाला के सिविल अस्पताल में भेजा। इसके साथ ही शवों को भी अपने कब्जे में ले लिया। घायल धीरज ने बताया कि देर रात का समय था। कुछ लोग भजन गा रहे थे तो कुछ लोग नींद में थे। अचानक ही एक जोरदार झटका लगा। किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। आखिर हुआ क्या है। हमारी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी और हम गाड़ी में फंसे हुए थे।
पति-पत्नी और बच्ची की मौत
हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। छह माह की बच्ची सहित पति-पत्नी की मौत हो चुकी है। सोनीपत के जखोली निवासी 52 विनोद की मौत हुई है। यूपी के बुलंदशहर ककौड़ निवासी 42 वर्षीय मनोज व गुड्डी व यूपी हसनपुर बुजुर्ग मेहर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी पड़ोसी 46 वर्षीय सतबीर, 6 माह दीप्ति की मौत हो गई है।
अगर घायलों की बात की जाए तो हादसे में घायलों की पहचान बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय राजिंद्र, 37 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय वंश, 20 वर्षीय सुमित, सोनीपत के जखोली निवासी 40 सरोज, दिल्ली के मगुलपुरी निवासी 15 वर्षीय नवीन, 50 वर्षीय लालता प्रसाद, मुगलपुरी निवासी 42 वर्षीय अनुराधा, बुलंदशहर के टकोर निवासी 23 वर्षीय शिवानी, बेटा 4 वर्षीय आदर्श, यूपी में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज घायल के रूप में हुई।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को अंबाला छावनी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को रास्ते से हटाया और कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link