[ad_1]
बाल अधिकारिता विभाग व चाइल्ड हेल्पलाइन ने बुधवार को बोरखेड़ा में 17 वर्षीय नाबालिग का विवाह रुकवाया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अर्पित जैन ने बताया कि विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, सृष्टि सेवा समिति कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की संयुक्त टी
.
चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर उक्त थाना क्षेत्र में हो रहे बाल विवाह की सूचना मिली थी। चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर नरेश मीणा, काउंसलर महिमा पांचाल, केस वर्कर जयवीर गुर्जर तथा सृष्टि सेवा समिति के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह, रेड एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेटर विजय कुशवाहा बोरखेड़ा थाने पहुंचे।
पुलिस टीम के साथ मौके पर गए तब विवाह की तैयारी हो रही थी। बालिका के हल्दी-मेहंदी लगी हुई थी। उसके जन्म संबंधी दस्तावेज जांचे िजसमें बालिका 17 वर्ष आयु की पाई गई। बालिका को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ के समक्ष पेश करके राजकीय बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया।
[ad_2]
Source link