[ad_1]
चंबल की रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त होने से रोकने माफियाओं ने गुरुवार दोपहर 1:30 बजे पुलिस पर तीन से चार राउंड फायर किए। वहीं जवाब में सरायछोला व देवगढ़ थाने के फोर्स ने भीड़ को खदेड़ने 40 राउंड हवाई फायर किए और जब्त वाहन को सरायछोला थाने ले आ
.
सरायछोला पुलिस गुरुवार को चंबल के कैमरा-बरवासिन घाट की ओर जा रही थी, तभी चंबल रेत से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी के घाट पर नजर आईं। पुलिस को देखते हुए माफिया रेत वाहन लेकर भागे तो सरायछोला टीआई भूमिका दुबे ने फोर्स के साथ उन्हें पकड़ने की कोशिश की। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली तो भाग निकले, लेकिन तीसरा पलट गया। पुलिस ने नीले रंग के स्वराज ट्रैक्टर को तो पकड़ लिया, लेकिन ग्रामीण रेत से भरी ट्रॉली को कही ले जाकर छिपा आए।
रेत भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने पुलिस पर माफियाओं ने चलाईं चार गोली…
पुलिस ट्रॉली को तलाश रही थी तभी बरवासिन के लोग लाठी-डंडे लेकर पुलिस के करीब पहुंच गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पुलिस से छु़ड़ाने के प्रयास में फोर्स पर दबाव बनाया। तभी कार्रवाई के लिए देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।
पुलिस बल ने छिपाई ट्राॅली ढूंढ लिया और उसे जेसीबी की मदद से गांव से थाने लाने का प्रयास कर रहे थे तभी गांव के लोगों ने तीन से चार राउंड फायर किए। पुलिस को लगा कि भीड़ हमला करने पर आमादा है और जब्त रेत वाहन को छीन सकती है। इस स्थिति में पुलिस बल ने 40 राउंड फायर किए तो गांव के लोग बीहड़ व खेतों में भागते नजर आए। यहां बता दें कि बरवासिन गांव के ग्रामीण रेत का अवैध कारोबार करते हैं इसलिए उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने के लिए इकट्ठे होकर पुलिस पर फायरिंग की।
[ad_2]
Source link