[ad_1]
पाली के जिला परिषद में आयोजित सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में मौजूद सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी।
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को पाली शहर के बांगड़ कॉलेज में होगी। इसको लेकर गुरुवार को पाली जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री के नेतृत्व में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी का प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में आयोज
.
प्रशिक्षण में मौजूद सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने उपस्थित समस्त अधिकरियों को निर्वाचन विभाग के नियमानुसार मतगणना का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने ने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी से ईवीएम एवं डाक मतपत्र होने वाली मतगणना से जुड़े वैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा जारी नवीनतम निर्देशों के अनुसार मतगणना कार्य संपादित करने की बात कही। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं पोस्टल बैलट से की जाने वाली मतगणना का प्रशिक्षण सुरेंद्र जैन द्वारा दिया गया। मतगणना राउंडवार की जानी हैं। प्रशिक्षण में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, एडीएम (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं डीआईजी स्टाम्प भागीरथ राम एवं गजेंद्र दवे मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link