[ad_1]
गुरुग्राम में मतदान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम में मौजूद शील मधुर व अन्य वक्ता।
हरियाणा के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) शील मधुर (IPS) ने चुनाव में कम मतदान पर चिंता जताई है। इसको लेकर वे गुरुवार को गुरुग्राम के सिविल लाइंस एरिया में वह मीडिया से रुबरू हुए और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मंथन किया। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों
.
बता दें कि IPS शील मधुर ने ही हर घर तिरंगा अभियान का आगाज किया था। इनकी सार्थक पहल के कारण ही आज लोगों के आशियानों पर तिरंगा लहरा रहा है। हालांकि बाद में इस अभियान को भाजपा ने आगे बढ़ाया। अब शील मधुर ने वोटिंग प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। उनकी सोच है कि कोई भी कारण हों, कोई भी नाराजगी हों, लेकिन सभी को वोटिंग करने के लिए अपने बूथ पर अवश्य जाना चाहिए।
गुरुग्राम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विचार रखते हुए विभिन्न प्रतिनिधि।
वोटिंग के प्रति उदासीनता समझ से परे
शील मधुर ने मतदान जन जागरूकता अभियान का आगाज करते हुए बताया कि लोग एजुकेट हो चुके हैं, समझदार हैं, लेकिन फिर भी वोट के प्रति लोगों की उदासीनता समझ से परे है। हमारी एनजीओ को हर वर्ग का सपोर्ट मिल रहा है। लोग संकल्प भी ले रहे हैं कि वह अवश्य वोटिंग करेंगे। शील मधुर ने कहा कि ऐसा भी नहीं कि आपकी नाराजगी नेता व राजनैतिक दलों से नहीं है, लेकिन इसका हल वोटिंग नहीं करने जाना नहीं है।
अच्छे प्रत्याशी को वोट देने का आह्वान
उन्होंने कहा कि चुनाव में जो अच्छा प्रत्याशी है, जनता को उसे वोट देना चाहिए, भले ही वह चुनाव न जीत पाए। लेकिन आने वाले समय में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा तो निश्चित रूप से अच्छी छवि वाले नेता चुनाव भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत शत प्रतिशत होना चाहिए। वर्तमान में वोटिंग को लेकर जो बेरुखी देखने को मिल रही है, उससे तो 20-30 प्रतिशत वोट लाने वाले भी चुनाव जीतकर संसद पहुंच जाएंगे। यह लोकतंत्र का मजाक होगा।
प्रतिनिधियों ने रखे अलग अलग विचार
इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों के कई लोगों ने अपने विचार भी रखे। किसी ने अपने घर से वोटिंग के लिए सभी को लेकर बूथ जाने की बात कही, तो किसी ने सकारात्मक सोच के साथ अपने करीबियों को वोटिंग के लिए मनाने की बात कही। वहीं किसी ने कहा कि आज धनबल व बाहुबल से चुनाव हो रहा है, इस पर रोक लगाना चाहिए। राजनैतिक पार्टियों को भी स्वच्छ छवि वालों को टिकट देना चाहिए।
[ad_2]
Source link