[ad_1]
नई दिल्ली23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में 6 जून को वीवो X फोल्ड 3 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का ये स्मार्टफोन इस साल भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। 2024 में अभी तक कोई भी फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है।
कंपनी ने आज (23 मई) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है। वीवो इंडिया के ऑफिशियल पोस्ट में कंपनी ने कहा कि यह आपके द्वारा पहले देखे गए किसी भी फोल्ड फोन की तुलना में पतला, हल्का, चमकीला, बड़ा और ज्यादा पावरफुल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में वीवो X फोल्ड 3 प्रो दो मैमोरी वैरिएंट पेश किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 1,15,000 रुपए के करीब हो सकती है। इसका टॉप वैरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपए हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला सैमसंग और वनप्लस से होगा।
ये फोल्डेबल स्मार्ट चीन में लॉन्च हो चुका है। हम यहां इसके भारतीय मॉडल के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं…
वीवो X फोल्ड 3 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर : वीवो X फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन चीन में एंड्राइड 14 पर बेस्ड ओरिजन 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है। इसकी प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में यह फोन इसी प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा।
मैमोरी : चीन में यह फोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 फोन 12GB रैम और 1TB स्टोरेज और वनप्लस ओपन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। वीवो X फोल्ड3 प्रो में वनप्लस वाली रैम और सैमसंग वाली स्टोरेज मिल सकती है।
डिस्प्ले : वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 2480×2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 2748×1172 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 8.03 इंच इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 50MP OV50H मेंन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64MP पेरिस्कोप लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो X फोल्ड 3 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5,700mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नीक मिलेगी।
[ad_2]
Source link