[ad_1]
करौली में पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। हादसे में एक युवक जिंदा जल गया। 2 लोग गंभीर घायल हो गए। कार सवार तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मामला मासलपुर थाना इलाके के करौली-सरमथुरा मार्ग पर एनएच-23 स्थित मचानी गांव के पास हुआ।
.
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तीनों
मासलपुर थानाधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि अंकित (28) पुत्र रमाकांत निवासी तिथारा, शुक्लान थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी (एमपी), संजय (26) निवासी ललितपुर (एमपी) और दिनेश (25) पुत्र सुरेश निवासी झांसी (यूपी) करौली के हिंडौन क्षेत्र स्थित मनीराम पुरा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान करौली-सरमथुरा मार्ग पर मचानी गांव के पास कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई।
कार के पीछे की सीट पर मिला कंकाल
मासलपुर थानाधिकारी ने बताया कि तीनों अलग-अलग जगह के निवासी हैं और शादी में जाने के लिए ग्वालियर में एकत्रित हुए थे। हादसे के समय संजय कार चला रहा था। दिनेश आगे वाली सीट और मृतक अंकित पीछे की सीट पर बैठा था। पेड़ से टकराने से कार के आगे के दोनों गेट और एयरबैग खुल गए और दोनों कार से बाहर गिर गए। पिछली सीट पर बैठा अंकित कार में फंसा रह गया। कार में आग लगने से वह जिंदा जल गया। युवक के कंकाल को मासलपुर अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के मासलपुर पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद कंकाल परिजनों को सौंपा जाएगा।
एक घायल को जयपुर किया रेफर
मालसपुर थानाधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद दिनेश और संजय बेहोश हो गए। कार में आग लगाने की सूचना पर मासलपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को करौली अस्पताल लेकर आई। जहां से संजय की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया, जबकि दिनेश के परिजन करौली पहुंच गए और घायल को ग्वालियर लेकर गए हैं।
[ad_2]
Source link