[ad_1]
Varanasi Weather News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी में तीन दिन से पछुआ हवाओं के चलने से गर्मी की तपिश थोड़ी कम है लेकिन शुक्रवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार से वार्म नाइट और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसमें सूरज की तल्खी बढ़ने के साथ ही तापमान के 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।
मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में भी तेजी से उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले सप्ताह तक जो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वह इस सप्ताह कम होकर 40 से नीचे आ गया। बुधवार को दिन में नम हवाएं चलती रहीं, इस वजह से धूप का असर थोड़ा कम रहा। इधर शाम सात बजे के बाद से हवा भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही। इससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। गुरुवार की सुबह भी तेज हवा ने मौसम को सुहाना बनाए रखा।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि आईएमडी की ओर से शुक्रवार से एक बार फिर से हीटवेव, वार्मनाइट का अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो से तीन दिनों में धूप और तपाने वाली होगी।
[ad_2]
Source link